Wednesday, August 18, 2010

हिंदुस्तान की आज़ादी के उपलक्ष्य में फहराया जाने वाला तिरंगा इस देश की मिट्टी में पैदा हुए  देशवासियों के संघर्षों की विजय पताका है । स्वतंत्रता के बाद के पिछले छह दशकों में देश आगे बढ़ता रहा है और आज़ादी की सौगात ने हमारे देश की एक बड़ी आबादी को आगे बढ़ने का मौका दिया है । लेकिन, साथ ही, इस आगे बढ़ने में सफल हिस्से से कई गुना ज्यादा बड़ी संख्या में हमारे ही देश की जनता पिछड़ी और गरीब है । यह एक बड़ी समस्या है और हमें इसका हल जल्दी ही खोजना होगा ।

इस समस्या के समाधान के साथ-साथ हमें एक और बड़ी समस्या को ध्यान में रखना होगा। और वह समस्या है हमारे देश की एकता और अखंडता की । इस समस्या का सबसे ज्वलंत उदाहरण कश्मीर में हिंसा, विघटनवाद, और उग्रवाद है । हमें ध्यान रखना होगा कि कश्मीर की समस्या किसी दूर स्थित जगह पर केंद्रित देश के एक छोटे से हिस्से की छोटी समस्या नहीं है। कश्मीर की समस्या इस देश की छोटी बड़ी बहुत सी समस्याओं की जड़ के समान है।

1 comment: